अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो केले का पौधा लगाना एक बेहतरीन विकल्प है. यह कम देखभाल में भी फल देता है.

PC: Canva

केले का पौधा लगाने के लिए बड़ा गमला या 60 सेमी गहरा गड्ढा तैयार करें, ताकि जड़ों को फैलने की पर्याप्त जगह मिले.

गड्ढे या गमले को मिट्टी, रेत और खाद के मिश्रण से भरें, जिससे पौधे को शुरुआती समय से ही भरपूर पोषण मिले.

पौधे को गड्ढे के बीच लगाएं और जड़ों को मिट्टी से ढककर तुरंत पानी दें. इससे पौधा जल्दी सेट हो जाएगा.

केले के पौधे को रोजाना कम से कम 8 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है, तभी यह तेजी से बढ़ता है और स्वस्थ रहता है.

मिट्टी को नमीदार बनाए रखें. बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी दोनों ही पौधे की वृद्धि को रोक सकते हैं.

समय-समय पर जैविक खाद जैसे गोबर की खाद, नीम की खली और लकड़ी की राख डालें. इससे पौधा जल्दी फल देगा.

लगभग 12 महीने बाद पौधा फल देना शुरू कर देता है. किसान केले के साथ इसके पत्ते बेचकर भी मुनाफा कम सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मुरझाने लगा है करी पत्ता का पौधा, अपनाएं ये टिप्स