PC: Canva
अगर आप गमले में पौधा लगा रहे हैं तो बड़ा और गहरा गमला लें. ध्यान रहे कि गमले में पानी निकासी के लिए छेद हो.
बीज से पौधा उगाने के लिए अच्छी क्वालिटी का बीज खरीदें. मिट्टी में बीज लगाकर हल्की मिट्टी से ढकें और पानी डाल दें.
सेम का पौधा सूर्यप्रकाश में तेजी से बढ़ता है. इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 5-6 घंटे की धूप मिले.
पौधे की ग्रोथ के लिए नियमित रूप से पानी देना चाहिए. मिट्टी न ज्यादा सूखी रहे, न ज्यादा गीली, यह संतुलन बनाए रखें.
पौधा को सहारा देने के लिए लकड़ी की छड़ी या रस्सी का सहारा देकर बेल को ऊपर की ओर बढ़ा सकते हैं.
पौधे की ग्रोथ और फलन को बेहतर बनाने के लिए हर 15-20 दिन में जैविक खाद डालें.
पौधे पर कीड़े लगने से रोकने के लिए नीम का तेल या घरेलू कीटनाशक का प्रयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.