बेलिस सिंगल व्हाइट फूल घर की सजावट और धार्मिक आयोजनों के लिए बेहद खास माना जाता है.

PC: Canva

इसे डेज़ी फूल का ही एक रूप माना जाता है, जो देखने में बेहद आकर्षक और सुंदर होता है.

अगर जगह की कमी है तो इसे गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है.

8 से 10 इंच गहरा मिट्टी, सिरेमिक या प्लास्टिक का गमला चुनें और उसमें नीचे पानी निकासी का छेद होना जरूरी है.

गमले में 40% मिट्टी, 30% गोबर की खाद और 30% रेत मिलाकर भुरभुरी मिट्टी तैयार करें.

मिट्टी को समतल कर बीज हल्के दबाकर डालें और स्प्रे बोतल से हल्की सिंचाई करें.

बीज अंकुरित होने में 7 से 14 दिन लगते हैं और इस दौरान गमले को छांव में रखना चाहिए.

मिट्टी में हर 15 दिन जैविक खाद डालें और अंकुरण के बाद पौधे को रोज़ाना 4-6 घंटे धूप जरूर 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धान की फसल में यूरिया डालते वक्त न करें ये गलती!