PC: Canva
सही देखभाल और प्राकृतिक तरीकों से आप घर पर ही घनी, हरी और ताजी पत्तियां पा सकते हैं.
पान की बेल को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. पूजा, विवाह और गृह प्रवेश जैसे अवसरों पर इसका विशेष महत्व है.
पान के पौधे को 50% गार्डन सॉइल और 50% वर्मीकंपोस्ट/गोबर की खाद मिलानकर मिट्टी के गमले में लगाएं.
बेल को घना और मजबूत बनाने के लिए एक गमले में 2–3 कटिंग लगानी चाहिए. इन्हें हल्की दूरी पर लगाएं.
पान की बेल को नमी बहुत पसंद है. इसलिए समय-समय पर हल्की सिंचाई करना जरूरी है, लेकिन गमले में पानी जमा न होने दें.
घरेलू नुस्खों में पान की बेल को पोषण देने के लिए गुड़ और पानी का घोल डालना बेहद असरदार माना जाता है.
पत्तियों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के पानी का छिड़काव करें. यह प्राकृतिक पेस्टिसाइड है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.