PC: Canva
ऐसा गमला चुनें जिसमें जल निकासी की व्यवस्था हो. मिट्टी अम्लीय हो (pH 5.5-6.5) और अच्छी तरह से ढीली व उपजाऊ हो.
काली मिर्च के लिए लाल लेटेराइट या लाल उत्तम मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है, जो इसकी जड़ों को मजबूती देती है.
बीजों को 1 इंच गहराई पर बोएं और कलम लगाते समय 6 इंच की दूरी रखें ताकि पौधों को फैलने की जगह मिले.
पानी नियमित दें लेकिन इतना नहीं कि मिट्टी में जलजमाव हो. हल्की नम मिट्टी काली मिर्च के लिए उत्तम होती है.
काली मिर्च को तेज धूप नहीं बल्कि छाया और नमी पसंद होती है. पौधों को ऐसी जगह रखें जहां हल्की रोशनी हो.
पौधे के मजबूत होने पर समय-समय पर गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट जैसी जैविक खाद डालें. इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा.
काली मिर्च की बेलें होती हैं, इसलिए इन्हें चढ़ाने के लिए बांस या लकड़ी का मचान बनाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.