नीम की पत्तियों और कपूर की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाएं और इस मिश्रण को घर के कोनों में स्प्रे करें. 

PC: Canva

नींबू के रस में लौंग मिलाकर एक घोल तैयार करें और घर के कोनों में डालें. इस घरेलू ट्रिक से बरसाती कीड़े भागते हैं.

तुलसी और पुदीना की पत्तियों को उबालें और फिर इस पानी को ठंडा कर स्प्रे बॉटल में भर लें. इस मिश्रण से घर में कीड़े नहीं फटकते.

कॉफी पाउडर में सिरका मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और घर में कुछ घंटों के लिए रख दें. 

लहसुन के छिलकों को उबालकर पानी बना लें और इसे घर के कोनों में डालें. इससे कीड़ों से छुटकारा मिलता है.

नीम की पत्तियों को उबालकर उसका पानी दरवाजों और खिड़कियों पर छिड़कें. यह बरसाती कीड़ों को दूर रखता है.

4-5 एल्युमिनियम फॉयल की बॉल्स बनाएं और पानी में डालकर घर के कोनों में रखें. इसकी चमक और ध्वनि से कीड़े भागते हैं.

बरसाती कीड़ों से बचाव के लिए नियमित रूप से घर की सफाई करें और गंदे पानी के जमाव को रोकें. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: शरीर में हो गई है खून की कमी, डाइट में ऐड करें ये फल