PC: Canva
कांटे रहित ब्लैकबेरी की किस्में घर पर लगाने के लिए सबसे उपयुक्त होती हैं. ये कम जगह लेती हैं और संभालने में आसान होती हैं.
ब्लैकबेरी के लिए कम से कम 18 इंच गहरा गमला इस्तेमाल करें, जिससे जड़ें अच्छी तरह फैल सकें और पौधा मजबूत हो.
ब्लैकबेरी को भरपूर धूप चाहिए. इन्हें ऐसी जगह रखें जहां दिनभर पर्याप्त सूर्य की रोशनी मिले.
ब्लैकबेरी के लिए जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है. इसमें पर्याप्त उर्वरक मिलाने से ग्रोथ तेज होती है.
पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन इतना ही कि मिट्टी नम रहे, ज्यादा पानी से जड़ें खराब हो सकती हैं.
ब्लैकबेरी की समय-समय पर छंटाई करने से वायु संचार बेहतर होता है और फलों का उत्पादन भी बढ़ता है.
जैविक खाद या कम्पोस्ट मिट्टी में मिलाने से ब्लैकबेरी का स्वाद और पोषण दोनों बढ़ते हैं.
पौधे पर कीड़े या फफूंदी न लगें इसके लिए नीम का स्प्रे या ऑर्गेनिक कीटनाशक का प्रयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.