Photo Credit: Canva
सही मिट्टी, रोशनी और पानी का ध्यान रखा जाए तो यह आसानी से गमले में पनप जाता है.
यह प्राकृतिक रूप से ठंडे और ऊंचाई वाले इलाकों में उगता है, इसलिए घर में इसे ठंडी और हवादार जगह पसंद आती है.
ब्रह्मकमल के लिए रेत, परलाइट और गोबर की खाद मिलाकर हल्की मिट्टी तैयार करें.
यह पौधा गर्म धूप से जल्दी झुलस सकता है. इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की किरणें आएं या उजली रोशनी हो.
गर्मियों में हफ्ते में 2–3 बार और सर्दियों में केवल 1–2 बार हल्का पानी देना पर्याप्त है.
कम से कम 8–10 इंच गहरा गमला लें और नीचे पानी निकलने के लिए उचित छेद अवश्य रखें.
ब्रह्मकमल जल्दी फूल नहीं देता. इसे खूब मेहनत, सही देखभाल और लगभग 2–3 साल का समय लगता है.
धार्मिक मान्यता है कि यह पौधा घर में शांति, शुभता और सकारात्मक ऊर्जा लाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.