PC: Canva
बीज बोने से पहले मिट्टी को उपजाऊ बनाएं और उसमें जैविक खाद मिलाएं ताकि पौधे मजबूत बनें.
बैंगन के बीजों को 1 से 1.5 सेमी की गहराई पर बोना चाहिए, इससे अंकुरण सही होता है.
पौधों के बीच कम से कम 24-30 इंच की दूरी रखें, ताकि हर पौधे को भरपूर जगह और हवा मिले.
पौधों को सप्ताह में 2-3 बार पानी दें और हर 15 दिन में जैविक खाद डालते रहें.
कीटनाशक या नीम का तेल छिड़कें ताकि फसल पर कीड़े और फफूंद का असर न हो.
जब बैंगन हल्के चमकीले दिखें और मुलायम हों, तभी तोड़ें. देर करने पर वे कड़े हो सकते हैं.
हर बार की खेती से सीख लें और अगली बार मिट्टी, बीज या खाद में बेहतर बदलाव करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.