PC: Canva
चमेली के पौधे को कम से कम 4 से 6 घंटे की सीधी धूप चाहिए. इसे ऐसे स्पॉट पर लगाएं जहां पर्याप्त रोशनी मिले.
अगर आप गमले में पौधा लगाना चाहते हैं, तो ऐसा गमला लें जिसमें नीचे से पानी निकलने का छेद हो.
आप चाहें तो नर्सरी से तैयार पौधा ला सकते हैं या फिर चमेली की हरी टहनी (कटिंग) से नया पौधा भी उगा सकते हैं.
पौधे में बहुत अधिक पानी न डालें. सप्ताह में 2-3 बार ही हल्का पानी दें, विशेषकर तब जब मिट्टी सूखी लगे.
समय-समय पर मरी या सूखी टहनियों को काटते रहें. इससे पौधा नई कोपलों को तेजी से उगाएगा और ज्यादा फूल देगा.
चमेली की बेल तेजी से फैलती है. इसे दीवार, जाली या किसी डंडे का सहारा दें ताकि इसकी शाखाएं ठीक से चढ़ सकें.
पौधे को कीट-मकौड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक समय-समय पर छिड़कें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.