Photo Credit: Canva
गमले या बगीचे में अच्छी मिट्टी तैयार करें और उसमें कम्पोस्ट या खाद मिलाएं ताकि पौधे स्वस्थ और मजबूत रहें.
पत्ता गोभी के बीज को 12–24 घंटे हल्के पानी में भिगोने से अंकुरण जल्दी होता है और पौधे जल्दी बढ़ते हैं.
गमले या जमीन में छोटे-छोटे गड्ढे बनाएं, बीज लगाकर हल्की मिट्टी से ढक दें. अंकुरित पौधों को बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट करें.
पौधों को दिन में कम से कम 4–6 घंटे धूप दें और मिट्टी को हल्का नम रखें, ज्यादा पानी से बचाएं ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
हर 15–20 दिन में पौधों को खाद या कम्पोस्ट दें. इससे पत्तागोभी स्वस्थ और बड़ी होगी.
पौधों के आसपास घास और फूस न उगने दें. यह पौधों को पोषण लेने से रोक सकता है.
समय-समय पर नीम के पानी का छिड़काव करें. यह प्राकृतिक कीट और फंगस से रक्षा करता है.
पत्ता गोभी का पौधा 70–90 दिनों में तैयार हो जाता है. जब पत्तियों का सिरा कस जाए, तब इसे काटकर ताजा उपयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.