PC: Canva
कपूर का पेड़ हवा को शुद्ध करता है और आसपास के वातावरण को ताजा और सुगंधित बनाए रखता है.
कपूर के पेड़ की पत्तियां और तेल कई आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल होते हैं. यह संक्रमण, त्वचा रोग और जुकाम में बेहद फायदेमंद है.
इस पौधे को उगाने के लिए नमी या रेतीली मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. यह जड़ों को मजबूती देती है.
अगर आप कपूर को बीज से उगाना चाहते हैं तो इसके लिए वसंत ऋतु सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यह मौसम अंकुरण को तेज करता है.
अगर आपके पास बगीचा है तो इसे जमीन में लगाएं, नहीं तो बड़े गमले में भी यह आसानी से उगाया जा सकता है.
कपूर के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए दिन में कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है.
इस पौधे को ज्यादा नमी पसंद है, लेकिन जलभराव नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए नियमित लेकिन संतुलित मात्रा में पानी दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.