घर के अंदर चेरी का पेड़ उगाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन थोड़ी देखभाल से आप मीठे चेरी के फल पा सकते हैं. 

Photo Credit: Canva

घर में चेरी उगाने के लिए बौनी किस्में (4–6 फीट) सबसे बेहतर मानी जाती हैं. 

15–20 इंच चौड़ा और गहरा गमला जरूर लें. लकड़ी या मोटा टेराकोटा तापमान को नियंत्रित करते हैं.

चेरी के लिए उपजाऊ, ड्रेनेज वाली मिट्टी सबसे अच्छी रहती है. गमले की मिट्टी में कम्पोस्ट और पर्लाइट मिलाएं.

चेरी के पेड़ को रोज 6–8 घंटे की सीधी धूप मिलना ही फल आने की सबसे बड़ी शर्त है. 

गमले के नीचे छोटे पत्थर डालें, मिट्टी भरें और पौधे को हल्के हाथों से रोपें. रोपाई के बाद मिट्टी को हल्का दबाएं.

मिट्टी न ज्यादा सूखी रहे न ज्यादा गीली. उंगली डालकर नमी चेक करें—ऊपर की 1 इंच मिट्टी सूखी हो तो पानी दें. 

फलदार पेड़ों वाली लिक्विड खाद हर 2–3 हफ्ते में दें. सर्दियों में खाद बंद कर दें. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में डाइट में ऐड करें ये सफेद चीज, फायदे कर देंगे हैरान