छोटे साइज, बड़ा स्वाद! चेरी टमाटर आजकल किचन गार्डनिंग के शौकीनों की पहली पसंद बन चुके हैं. 

Photo Credit: Canva

अच्छी बात यह है कि इन्हें उगाने के लिए बड़े खेत नहीं, सिर्फ एक गमला और थोड़ी देखभाल ही काफी है.

चेरी टमाटर के लिए 12–14 इंच गहरा गमला जरूरी होता है, ताकि जड़ों को फैलने की पूरी जगह मिले. 

50% गार्डन सॉइल, 30% कंपोस्ट और 20% रेत या पर्लाइट मिलाकर मिट्टी बनाएं. इससे पौधे को पोषण भी मिलेगा.

चेरी टमाटर को रोजाना 5–6 घंटे की सीधी धूप चाहिए. गमले को ऐसी जगह रखें जहां भरपूर रोशनी मिले.

मिट्टी हल्की नम रखें, लेकिन ज्यादा गीली न करें. आमतौर पर हफ्ते में 3–4 बार पानी देना पर्याप्त होता है.

जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है, उसे स्टिक या टमाटर स्टैंड का सहारा दें, ताकि तना टूटे नहीं.

हर 15–20 दिन में लिक्विड कंपोस्ट या जैविक खाद डालें. इससे ज्यादा फूल और ज्यादा फल मिलते हैं.

60–70 दिन में चेरी टमाटर पकने लगते हैं. हल्का नरम और लाल होने पर तोड़ें, तभी इनमें मिठास ज्यादा होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस