Photo Credit: Canva
औषधीय गुणों से भरपूर दालचीनी का पौधा खुशबू, हरियाली और स्वास्थ्य का अनोखा मेल है.
दालचीनी के पौधा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं.
इस पौधे की प्राकृतिक खुशबू घर के माहौल को फ्रेश रखती है और मच्छर व छोटे कीड़ों को दूर भगाने में भी मदद करती है.
दालचीनी का पौधा धूप पसंद करता है. इसे ऐसे स्थान पर रखें, जहां रोज कम से कम 6–8 घंटे अच्छी धूप मिल सके.
हल्की अम्लीय और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी (pH 4.5-6.0) दालचीनी के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
अगर गमले में उगा रहे हैं, तो 18-24 इंच व्यास वाला बड़ा गमला लें, ताकि जड़ें आराम से फैल सकें और पौधा मजबूत बने.
मिट्टी में हल्की नमी बनी रहनी चाहिए, लेकिन पानी जमा न होने दें. गर्मी में नियमित और सर्दियों में कम सिंचाई करें.
सूखी या कमजोर टहनियों की समय-समय पर छंटाई करें. कीट दिखें तो जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल बेहतर रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.