Photo Credit: Canva
6–12 इंच की ताज़ी, हरी और स्वस्थ कटिंग दालचीनी के पौधे के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
दालचीनी को हल्की गर्माहट और भरपूर रोशनी पसंद है. इसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप मिले.
ढीली, भुरभुरी और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी दालचीनी के लिए आदर्श है. आप मिट्टी में कंपोस्ट मिला सकते हैं.
कटिंग को 2–3 इंच गहराई तक मिट्टी में दबाएं. ज्यादा गहराई लगाने से जड़ें सड़ने लगती हैं.
पहले 2–3 हफ्तों तक पौधे को नियमित हल्का पानी दें ताकि जड़ें मजबूती से फैल सकें.
वसंत और गर्मी दालचीनी के एक्टिव ग्रोथ वाले मौसम हैं. इन दिनों हल्की ऑर्गेनिक खाद डालने से पौधा तेजी से बढ़ता है.
पत्तियों और तने को समय-समय पर जांचते रहें. अगर छोटे कीड़े या फंगस दिखें तो ऑर्गेनिक स्प्रे इस्तेमाल करें.
जब दालचीनी की छाल मोटी, भूरे रंग की और सुगंधित हो जाए, तभी उसे काटें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.