कॉफी प्लांट सिर्फ एक सजावटी पौधा नहीं, बल्कि कमरे की हवा शुद्ध करने वाला आकर्षक इनडोर प्लांट भी है. 

Photo Credit: Canva

इसके लिए बस सही मिट्टी, नमी और रोशनी देकर इसे घर में आसानी से उगाया जा सकता है.

कॉफी प्लांट को हल्की नम और एसिडिक मिट्टी पसंद होती है. ऐसे गमले का उपयोग करें जिसमें पानी आसानी से निकल सके.

बीज से उगाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए तैयार छोटा प्लांट लें. रोपाई के बाद हल्का पानी दें.

कॉफी प्लांट की पत्तियाँ तेज धूप से जल सकती हैं. इसे ऐसी जगह रखें जहां अच्छी रोशनी हो लेकिन सीधी धूप न पड़े.

कॉफी प्लांट को ज्यादा पानी बिल्कुल पसंद नहीं. ऊपर की 2–3 सेमी मिट्टी सूखने पर ही पानी दें.

यह नमी-पसंद पौधा है, इसलिए हल्का मिस्टिंग करें. चाहें तो पॉट ट्रे में पानी भरकर रखें ताकि आस-पास की नमी बनी रहे.

प्लांट की ग्रोथ सीजन में हल्की खाद देना फायदेमंद है. सर्दियों में पौधा धीमा बढ़ता है, इसलिए उस समय खाद न दें.

छंटाई से पौधा घना बनता है और नई पत्तियां निकलती हैं. जैसे-जैसे प्लांट बड़ा हो, उसे बड़े गमले में शिफ्ट करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!