धनिया के लिए ऐसा गमला चुनें जो चौड़ा और कम से कम 8-10 इंच गहरा हो ताकि जड़ें ठीक से फैल सकें.

PC: Canva

गमले में अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी भरें जिसमें खाद और थोड़ी सी रेत मिली हो ताकि मिट्टी नरम और जलनिकासी वाली रहे.

धनिया के बीजों को करीब 1/4 इंच गहराई में मिट्टी में बोएं और हल्के हाथों से ढक दें. बहुत गहराई पर बीज न डालें.

गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 4-5 घंटे की सीधी धूप मिले, क्योंकि धनिया को अच्छी वृद्धि के लिए धूप चाहिए होती है.

पौधे को नियमित पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो. ज्यादा नमी से जड़ें सड़ सकती हैं.

धनिया को घना और स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर उसकी छंटाई करें. इससे नई शाखाएं तेजी से बढ़ेंगी.

पौधों को कीटों से बचाने के लिए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक उपयोग करें, ताकि फसल सुरक्षित और सेहतमंद रहे.

अगर मौसम बहुत ठंडा हो, तो गमले को घर के अंदर किसी गर्म स्थान पर रखें ताकि धनिया का पौधा सुरक्षित रहे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर उगाएं शुद्ध काली मिर्च, जानें आसान तरीका