अगर आपका लगाया धनिया बार-बार सूख जाता है, तो गलती बीज में नहीं बल्कि देखभाल में होती है. 

Photo Credit: Canva

सही तरीका अपनाकर आप घर पर लंबे समय तक हरा, घना और सुगंधित धनिया उगा सकते हैं.

धनिया को भुरभुरी मिट्टी पसंद होती है, जिसमें पानी रुके नहीं. मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं.

धनिया के लिए नीचे छेद वाला मध्यम गहराई का गमला चुनें. इससे अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाता है.

धनिया को न तो सूखा रखें, न ही पानी में डुबोएं. मिट्टी हल्की नम रहे बस इतना काफी है. 

धनिया को रोज 3–4 घंटे हल्की धूप जरूर दें. तेज धूप पत्तियां जला देती है और पूरी छांव पौधे को कमजोर बना देती है. 

बीज सीधे न बोएं. उन्हें हल्का दबाकर दो टुकड़ों में तोड़ें और 8–10 घंटे पानी में भिगो दें. इससे अंकुरण तेज होता है.

धनिया को कभी जड़ से न काटें. ऊपर से पत्तियां काटने पर नए पत्ते जल्दी निकलते हैं और पौधा लंबे समय तक हरा रहता है.

हर 10–15 दिन में हल्की जैविक खाद डालने से पौधे को जरूरी पोषण मिलता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!