Photo Credit: Canva
बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर के आप घर पर ही केमिकल-फ्री और खुशबूदार धनिया हर मौसम में पा सकते हैं.
सितंबर का महीना धनिया के लिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि इस समय मिट्टी और मौसम दोनों पौधे के लिए अनुकूल रहते हैं.
सबसे पहले धनिया के बीजों को अच्छे से धोकर धूप में सुखा लें. सुखाने से बीज जल्दी अंकुरित होते हैं.
धनिया के बीजों को हल्के हाथ से दो हिस्सों में तोड़ें और रातभर पानी में भिगोकर रखें, इससे अंकुरण की गति तेज हो जाती है.
कम से कम 10–12 इंच गहरा और अच्छी जल निकासी वाला गमला चुनें ताकि पौधे की जड़ें मजबूत और स्वस्थ रह सकें.
गमले में बगीचे की मिट्टी के साथ वर्मी कंपोस्ट मिलाएं. यह मिश्रण पौधे को भरपूर पोषण देता है.
भीगे हुए बीजों को आधा इंच गहराई तक मिट्टी में दबाएं और ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर बीजों को ढक दें.
गमले में हल्का पानी छिड़कें और इसे ऐसी जगह रखें जहां रोज 3–4 घंटे धूप मिले. ज्यादा पानी देने से बीज सड़ सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.