Photo Credit: Canva
थोड़े से टिप्स और सही देखभाल से घर पर ही आप स्वस्थ और कुरकुरे खीरे उगा सकते हैं.
खीरा उगाने के लिए गहरे और चौड़े गमले का चयन करें, ताकि जड़ों को पर्याप्त जगह मिल सके.
खीरे की पौधों को दिन में 6-7 घंटे सीधी धूप की जरूरत होती है. पौधा वहीं रखें जहां धूप अच्छी आए.
हल्की, जल निकासी वाली मिट्टी लें और थोड़ी खाद मिलाएं. इससे पौधों की जड़ें आसानी से फैलेंगी.
बीज को बोने से पहले हल्का पानी में भिगो दें. इससे अंकुरण जल्दी होता है और पौधा स्वस्थ रूप से उगता है.
बीज को गमले में 1-2 सेंटीमीटर गहराई पर बोएं. यह गहराई बीज को सुरक्षित रखती है और अंकुरण को बढ़ावा देती है.
खीरे की बेलें तेजी से फैलती हैं. गमले में छोटे खंभे या ट्रीलिस का उपयोग करें, ताकि बेलें ऊपर की ओर बढ़ें.
मिट्टी को नम बनाए रखें, लेकिन ज्यादा पानी से बचें. हल्की नमी से पौधा तेजी से बढ़ता है और फलदार बनता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.