अगर आप बालकनी में हरियाली और हेल्दी खाने का कॉम्बो चाहते हैं, तो खीरा उगाना बेस्ट ऑप्शन है.

Photo Credit: Canva

खीरा न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि इसकी खेती घर पर करना भी बेहद आसान है. 

खीरे के पौधों की जड़ों को फैलने की जगह चाहिए. इसलिए 12 से 18 इंच गहराई वाला गमला चुनें.

गमले की मिट्टी में बराबर मात्रा में रेत और जैविक खाद मिलाएं. इससे मिट्टी में नमी और पोषक तत्व बने रहेंगे.

खीरे के बीज सीधे गमले में बो सकते हैं या फिर नर्सरी से तैयार पौधे खरीदकर लगा सकते हैं.

खीरे को रोज़ाना 6 से 7 घंटे धूप चाहिए. इसलिए गमले को बालकनी के उस हिस्से में रखें जहां सीधी धूप आती हो.

खीरे के पौधों को नियमित रूप से पानी दें, खासकर गर्मियों में. मिट्टी हमेशा हल्की नम रहनी चाहिए.

पौधे बढ़ने पर बेलों को सहारा देने के लिए लकड़ी या बांस की स्टिक लगाएं. इससे पौधे सीधा बढ़ेंगे और फल बेहतर होंगे.

हर 10-15 दिन में पौधों में जैविक खाद या गोबर की खाद डालें. इससे पौधा जल्दी बढ़ेगा और ज्यादा फल देगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस मिट्टी में करें गेंदा की खेती, बंपर होगी पैदावार