Photo Credit: Canva
सही तरीके अपनाकर आप ताजे और मीठे शरीफा का आनंद सीधे अपने बगीचे से ले सकते हैं.
पके और स्वस्थ शरीफा से बीज निकालें. इन्हें अच्छी तरह धोकर सुखा लें ताकि अंकुरण बेहतर हो सके.
गीली और उपजाऊ मिट्टी में बीज बोएं. मिट्टी हमेशा नमीदार होनी चाहिए, लेकिन पानी जमा न होने दें.
पौधे को हल्की धूप और आंशिक छांव दें. सीधी धूप में लंबे समय तक रखने से पौधा कमजोर हो सकता है.
शरीफा के पौधे को फैलने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए. इसे अन्य पौधों से कम से कम 2.5 मीटर की दूरी पर लगाएं.
नियमित रूप से पानी दें और समय-समय पर जैविक खाद डालें. ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी ज्यादा न भर जाए.
पौधे को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर कीटनाशक और फफूंदनाशक का हल्का छिड़काव करें.
केवल पके हुए फलों को ही तोड़ें. कच्चे फल कठोर और स्वाद में फीके होते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.