PC: Canva
कम देखभाल में भी यह आसानी से उग जाता है, लेकिन सही मिट्टी, स्थान और पानी देने की तकनीक जानना जरूरी है.
डहेलिया के लिए गमले की मिट्टी में कम्पोस्ट या जैविक खाद मिलाकर पौधे के लिए पोषक तत्वों से भरपूर मिश्रण तैयार करना चाहिए.
बीज को आधा इंच मिट्टी में दबाकर हल्का ढक दें और नमी बनाए रखें. यह बीज को जल्दी अंकुरित करने में मदद करता है.
डहेलिया को गर्म स्थान पसंद है, लेकिन इसे सीधे सूर्य की किरणों से बचाना चाहिए ताकि पौधे की ग्रोथ पर असर न पड़े.
जब बीज अंकुरित हो जाएं, तो इन्हें सावधानी से गार्डन या बड़े गमलों में ट्रांसप्लांट करें. इससे फूल अच्छे से विकसित होते हैं.
डहेलिया को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन मिट्टी में जलभराव न होने दें. इसके लिए अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी का चयन करें.
मिट्टी की नमी और पोषण बनाए रखने के लिए मल्चिंग करें और समय-समय पर उर्वरक डालें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.