टमाटर उगाने के लिए ऐसा गमला लें जिसमें नीचे छेद हो ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके और जड़ें सड़ें नहीं.

PC: Canva

अपने इलाके के मौसम और गमले की धूप वाली जगह को ध्यान में रखते हुए देसी टमाटर के बीज खरीदें.

बगीचे की मिट्टी में जैविक खाद, नीम खली और पीट काई मिलाएं ताकि पौधे को भरपूर पोषण मिले.

अंडे या केले के सूखे छिलके मिट्टी में मिलाएं. इससे मिट्टी में कैल्शियम बढ़ेगा और पौधा मजबूत होगा.

टमाटर का पौधा ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5 से 6 घंटे सीधी धूप आती हो, तभी वह अच्छे से फल देगा.

हर दिन थोड़ा-थोड़ा पानी दें लेकिन जरूरत से ज्यादा न डालें वरना जड़ें गल सकती हैं.

हर 10-15 दिन में एक बार जैविक या लिक्विड खाद जरूर दें ताकि पौधा स्वस्थ और फलदार रहे.

पौधे की बढ़त पर नजर रखें, समय-समय पर सूखी पत्तियां हटाएं और मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किचन गार्डन में उगा सकते हैं जुकीनी, यहां जानें कैसे