PC: Canva
जुकीनी के लिए ऐसी मिट्टी चुने जिसमें पानी जमा न हो और जिसमें जैविक खाद मिलाई गई हो.
जुकीनी को रोजाना 6-8 घंटे की धूप की जरूरत होती है, इसलिए स्थान का चयन सोच-समझकर करें.
पौधों को नियमित रूप से पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि पानी पत्तियों पर न गिरे, जिससे फंगस न लगे.
सप्ताह में कम से कम दो बार पौधों की जांच करें और जैविक कीटनाशकों का उपयोग करें.
बेलों को ट्रेलिस या जाल से सहारा दें और अतिरिक्त शाखाओं को समय-समय पर हटा दें.
जब जुकीनी मध्यम आकार की हो तब उसे काटें, ज्यादा बड़ा होने पर उसका स्वाद कम हो सकता है.
बेहतर फसल के लिए गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग करें जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़े.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.