घर पर ड्रैगन फ्रूट उगाना अब बालकनी में भी आसान है. यह आकर्षक, पौष्टिक और कम देखभाल वाला फल है. 

Photo Credit: Canva

सही कटिंग, मिट्टी, धूप और पानी के साथ आप 1–1.5 साल में फल का आनंद ले सकते हैं.

पुराने ड्रैगन फ्रूट के 6-8 इंच कटिंग लें, 1-2 दिन छाया में सूखने दें. कटिंग तेज़ी से बढ़ती है और 1–1.5 साल में फल देती है.

बीज से उगाने पर फल आने में 2-3 साल लग सकते हैं. कटिंग की तुलना में यह तरीका धीमा है.

गमला 12–16 इंच गहरा और चौड़ा हो, मिट्टी में 40% बगीचे की मिट्टी, 30% कम्पोस्ट और 30% रेत/कोकोपीट मिलाएं. 

ड्रैगन फ्रूट चढ़ने वाला कैक्टस है. मजबूत लकड़ी या धातु की छड़ी रखें और शाखाओं के फैलाव के लिए घेरा या जाल बनाएं.

रोज 6 घंटे सीधी धूप दें. हफ्ते में 2-3 बार पानी दें और मिट्टी को बीच-बीच में सुखने दें ताकि जड़ सड़न न हो.

महीने में 1 बार कम्पोस्ट या वर्मीकम्पोस्ट डालें. फूल आने के समय पोटाश युक्त खाद जैसे केले के छिलके की खाद डालें.

कटिंग से 12–18 महीनों में फूल और फल लगना शुरू होता है. फूल गर्मियों में आते हैं, फल मानसून या बाद में तैयार होते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गिर गाय का दूध क्यों है इतना हेल्दी, जानें खासियत!