PC: Canva
दूर्वा को घर में पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
दूर्वा बेल जैसी घास है. इसे चौड़े गमले में उगाना आसान है और यह कम देखभाल में भी अच्छी तरह बढ़ती है.
दूर्वा किसी भी प्रकार की मिट्टी में उग सकती है. अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पौधे के स्वस्थ विकास के लिए जरूरी है.
इसे मैदान से कटिंग लाकर गमले में लगाना सबसे आसान तरीका है. बीज से उगाने पर अंकुरित होने में 7–21 दिन लगते हैं.
अंकुरित पौधे को 18–24°C तापमान में और फुल सनलाइट में रखना चाहिए. रोजाना पानी देने से पौधा स्वस्थ रहता है.
दूर्वा की पत्तियां जितनी हरी और घनी होंगी, घर में खुशहाली, समृद्धि और तरक्की उतनी ही बढ़ती है.
दूर्वा केवल गणेशजी की भूख शांत नहीं करती, बल्कि घर की ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण भी बढ़ाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.