अब आप घर पर ही ताजा अदरक उगा सकते हैं. इसे गमले में लगाना काफी आसान होता है.

Photo Credit: Canva

अदरक उगाने के लिए थोड़ा बड़ा गमला लें ताकि गांठों को फैलने की जगह मिल सके.

मिट्टी में गोबर की खाद, पुरानी चाय पत्ती और जैविक खाद मिलाएं ताकि पौधा पोषक तत्व पा सके.

पकी और स्वस्थ अदरक की गांठ लें, जिस पर छोटी कलियां दिखाई दें, वही रोपण के लिए सबसे सही रहती है.

अदरक की गांठ को मिट्टी में 2 से 3 इंच गहराई तक दबाएं और ऊपर हल्की मिट्टी डालें.

अदरक के पौधे को रोजाना 3-4 घंटे सीधी धूप मिलनी चाहिए ताकि जड़ें मजबूत बनें.

रोजाना अधिक पानी न दें. हल्की नमी बनाए रखें क्योंकि ज्यादा पानी से गांठ सड़ सकती है.

कुछ हफ्तों में जब ऊपर से हरी पत्तियां दिखने लगें, तो समझ लें अदरक जड़ पकड़ चुकी है.

लगभग 6-8 महीने बाद जब पौधे की पत्तियां सूखने लगें, तो अदरक निकालने का समय आ जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कड़ाके की ठंड में ऐसे करें गाय-भैंस की देखभाल!