Photo Credit: Canva
अंगूर मुख्यतः कटिंग से उगाए जाते हैं, लेकिन बीज से भी पौधा उगाना संभव है. बीज उच्च गुणवत्ता वाले खरीदें.
बड़े और गहरे गमले में छेद बनाएं ताकि पानी जमा न हो. जड़ें सड़ने से बचें और पौधे को पर्याप्त विकास का अवसर दें.
गमले में मिट्टी भरकर थोड़ा जैविक खाद मिलाएं. इससे पौधे को पोषण मिलेगा और जड़ मजबूत होगी.
बीज को लगाने से पहले कुछ घंटे पानी में भिगो दें. हल्के हाथ से मिट्टी कवर करें और थोड़ा पानी छिड़कें.
पौधे को कम-से-कम 6–7 घंटे धूप में रखें. धूप मिलने से अंकुरण तेज होगा और पौधा जल्दी फल देगा.
बीज अंकुरित होने के बाद मिट्टी को नियमित नमी दें और समय-समय पर खाद डालें. 60–70 दिनों में फल आना शुरू हो जाएगा.
अंगूर हरे, काले और लाल रंग में मिलते हैं. इन्हें जूस, वाइन, जैम और डेसर्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अंगूर विटामिन और फाइबर से भरपूर हैं. यह हाइड्रेशन बनाए रखते हैं और शरीर को पोषण देते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.