PC: Canva
अमरूद के लिए ऐसी जगह चुनें जहां कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप आती हो. धूप इसकी ग्रोथ और फलने के लिए जरूरी है.
अगर जगह नहीं है तो आप इसे गमले में भी उगा सकते हैं. कम से कम 18-20 इंच गहरा गमला लें और सही मिट्टी तैयार करें.
अमरूद के पौधे को गर्मी में हफ्ते में 2-3 बार पानी देना काफी है, जबकि बारिश में जरूरत अनुसार ही पानी दें.
हर दो महीने में एक बार वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डालें ताकि पौधे को पोषण मिलता रहे और फल अच्छे आएं.
पौधे को सही शेप देने और उसकी वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए समय-समय पर छंटाई करते रहें.
गमले के लिए 50% गार्डन सॉइल, 25% गोबर खाद और 25% रेत या वर्मी कम्पोस्ट मिलाकर मिट्टी तैयार करें.
अमरूद विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो इम्युनिटी बढ़ाता है और पाचन सुधारता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.