PC: Canva
ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही केमिकल फ्री मेहंदी का पौधा उगा सकते हैं वो भी आसानी से.
मेहंदी उगाने के लिए आप अच्छी क्वालिटी की टहनी या बीज का चुनाव करें. ये नर्सरी या पुराने पौधे से मिल सकते हैं.
गमला मीडियम साइज का होना चाहिए, जिसमें पानी निकासी की व्यवस्था हो. मिट्टी में गोबर या ऑर्गेनिक खाद मिलाना जरूरी है.
बीज या टहनी को मिट्टी में 1-2 इंच गहराई तक दबाकर लगाएं. ऊपर से हल्का पानी डालें ताकि मिट्टी अच्छी तरह सेट हो जाए.
पौधे को रोजाना एक बार पानी दें लेकिन ज्यादा पानी न डालें. मिट्टी हल्की नम रहे, यह मेहंदी के लिए पर्याप्त है.
गमले को ऐसी जगह रखें जहां भरपूर धूप मिलती हो. हर 15 दिन में एक बार गोबर की खाद या चायपत्ती डालें.
मेहंदी के पौधे में कीट जल्दी लग सकते हैं. इससे बचाव के लिए नीम का तेल या घरेलू कीटनाशक का छिड़काव करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.