मेंहदी को अब बाजार से खरीदने की कोई जरूरत नहीं है. आप चाहें तो इसे आसानी से अपने घर पर ही उगा सकते हैं.  

PC: Canva

मेंहदी का पौधे को गमले में आसानी से उगाया जा सकता है. इसके लिए बस थोड़ी देखभाल और सही तरीका अपनाना जरूरी है.  

मेंहदी बीज और टहनी दोनों से उगाई जा सकती है, लेकिन अच्छे नतीजों के लिए उच्च गुणवत्ता के बीज चुनना जरूरी है.  

बीज बोने से पहले गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को अच्छी तरह से मिलाकर भरना सबसे जरूरी माना जाता है.  

इसके बाद गमले में बीज को 1-2 इंच गहराई में डालें और फिर हल्की मिट्टी से ढक दें. इसकी मदद से अंकुरण बेहतर होगा.  

बीज की तुलना में टहनी से मेंहदी का पौधा तेजी से बढ़ता है और 10-15 दिन में जड़ें विकसित हो जाती हैं.  

पौधे को रोजाना एक बार पानी दें और हर 15 दिन में गोबर की खाद डालें, इससे पौधा स्वस्थ और हरा-भरा रहेगा.  

पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम तेल का छिड़काव करें और पौधे को ऐसी जगह रखें जहां भरपूर धूप मिलती हो.  

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps