कनेर का फूल भगवान शिव को बेहद प्रिय होते हैं. भोलेनाथ की पूजा के लिए ये काफी शुभ माने जाते हैं.

PC: Canva

कनेर को घर में गमले में बीज या कटिंग की मदद से आसानी से लगाया जा सकता है.

बरसात का मौसम कनेर का पौधा लगाने के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है.

इसके लिए बीज का छिलका हटाकर उसे गमले की मिट्टी में 2 इंच गहरा कर बो दें.

मिट्टी में रेत और जैविक खाद को मिलाकर मिक्स तैयार करें, फिर कटिंग रोपें.

कनेर के पौधो को धूप चाहिेए होती है. ऐसे में गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज 3-4 घंटे की धूप मिल सके.

बारिश का पानी इस पौधे के लिए अच्छा होता है, लेकिन पानी भरने पर तुरंत निकाल दें.

ज्यादा पानी जमा होने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए गमले में पानी का निकास जरूरी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धनिया 2 दिन में हो जाता है खराब, ऐसे रखें फ्रेश