कनेर का पौधा बीज या कटिंग दोनों से आसानी से लगाया जा सकता है, खासकर मॉनसून में इसकी ग्रोथ तेजी से होती है.

PC: Canva

कनेर के बीज का छिलका हटाकर, उसे गमले में लगभग 2 इंच गहराई तक मिट्टी में दबा दें और हल्का पानी दें.

कटिंग से कनेर लगाने के लिए पौधे की लगभग 6 इंच लंबी शाखा लें और उसे अच्छी तरह तैयार की गई मिट्टी में रोपें.

गमले की मिट्टी में थोड़ी रेत और जैविक खाद मिलाएं ताकि जड़ें अच्छे से विकसित हों और पौधा जल्दी बढ़े.

गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना कम से कम 3-4 घंटे की धूप मिले, तभी पौधा अच्छी तरह से फूल देगा.

मानसून में बरसात का पानी पौधों के लिए अच्छा होता है, लेकिन गमले में पानी भर जाए तो उसे जरूर निकाल दें.

गमले में जलजमाव से कनेर की जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए पानी का निकास सही रखें.

कनेर का पौधा न केवल शिव पूजा में उपयोगी है बल्कि इसके फूल आपके बगीचे की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सावन में भोलेनाथ को भस्म चढ़ाने से क्या होता है?