कीवी के लिए कम से कम 12 इंच डायमीटर वाला बड़ा गमला लें ताकि जड़ों को पर्याप्त जगह मिल सके.

PC: Canva

गमले में अतिरिक्त छेद होना बेहद जरूरी है, जिससे अतिरिक्त पानी निकल सके और जड़ों में सड़न न हो.

आप चाहें तो कीवी के बीज से पौधा उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से एक हेल्दी और ग्राफ्टेड कीवी का पौधा खरीद सकते हैं.

कीवी को अम्लीय मिट्टी पसंद होती है. आप मिट्टी में थोड़ी रेत और जैविक खाद मिलाकर इसे तैयार कर सकते हैं.

हर हफ्ते गमले में गोबर की खाद या ऑर्गेनिक खाद डालें, ताकि पौधे को आवश्यक पोषण मिलता रहे और वह स्वस्थ रहे.

कीवी के पौधे को रोजाना एक बार पानी देना जरूरी है, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो.

कीवी का पौधा अच्छी धूप में ही पनपता है. इसे रोजाना कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप जरूर मिलनी चाहिए.

कीवी के पौधे में फल आने में 2 से 3 साल लग सकते हैं. ऐसे में धैर्य रखें और इसकी नियमित देखभाल करते रहें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इमली के पौधे को घर में कैसे उगाएं, जानें आसान टिप्स