PC: Canva
सही गमले, बीज और देखभाल की मदद से आप घर पर ही आसानी से भरपूर भिंडी उगा सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले 2-15 इंच गहरा गमला लें जिसमें जल निकासी का छेद हो.
बुवाई से पहले 12-18 घंटे तक बीज को पानी में भिगोकर रखें. इससे अंकुरण तेज और पौधे मजबूत होंगे.
गमले में 2-3 बीज डालें और पौधे बड़े होने पर एक ही पौधा रखें ताकि पोषण सही तरीके से मिल सके.
गमले को रोजाना 6-7 घंटे धूप में रखें और मिट्टी को हल्का नम बनाए रखें, लेकिन पानी भरने से बचें.
गर्मियों के मौसम में हर 1-2 दिन में हल्का पानी दें, इससे पौधों की वृद्धि बेहतर होगी और फूल जल्दी आएंगे.
हर 15-20 दिन में गोबर की खाद या तरल खाद डालें ताकि पौधों को आवश्यक पोषण मिलता रहे.
भिंडी के पौधे 40-50 दिन में फल देने लगते हैं. छोटी और कोमल भिंडियां समय पर तोड़ें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.