PC: Canva
भिंडी की फसल को अच्छी धूप की जरूरत होती है. इसे ऐसी जगह लगाएं जहां 5–6 घंटे सीधी धूप मिल सके.
चाहे गमला हो या जमीन, भिंडी बोने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह खोदें और उसमें गोबर की खाद मिलाएं.
भिंडी के बीजों को 1–2 इंच की गहराई में बोएं और उनके बीच 6–8 इंच की दूरी रखें ताकि पौधों को फैलने की जगह मिले.
हर दिन या एक दिन छोड़कर हल्का पानी दें, लेकिन ध्यान रहे कि जड़ों में पानी जमा न हो वरना पौधा सड़ सकता है.
पौधे के आसपास उग आई खरपतवार या घास को समय-समय पर हटाते रहें, ताकि पोषण सिर्फ भिंडी को मिल सके.
भिंडी के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए नीम के तेल का छिड़काव करें या ऑर्गेनिक कीटनाशक का प्रयोग करें.
भिंडी के फल तैयार होते ही उन्हें तोड़ लेना चाहिए. ज्यादा समय तक छोड़ने पर वे सख्त और रेशेदार हो जाते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.