PC: Canva
इसके लिए चौड़े मुंह वाली बड़ी प्लास्टिक या कांच की बोतल चुनें और इसे अच्छी तरह साफ कर लें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
बोतल को आधा ताज़े पानी से भरें, ज्यादा पानी डालने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं.
लेमनग्रास के डंठल या बल्ब को पानी में डुबोएं, एक ही बोतल में कई डंठल रख सकते हैं.
इसके अलावा आप बोतल को ऐसी जगह रखें जहां 6–8 घंटे सीधी धूप मिल सके.
अगर घर में धूप नहीं आती या बरसात का मौसम हो तो ग्रो लाइट का इस्तेमाल करें.
ग्रो लाइट की मदद से आप लेमनग्रास को घर के अंदर भी आसानी से उगा सकते हैं.
1–2 सप्ताह में बल्ब से जड़ें निकलने लगेंगी, जो पौधे की ग्रोथ का पहला संकेत है.
कुछ ही दिनों में हरे पत्तों वाली लेमनग्रास निकलने लगेगी, जिसे आप ताज़ा उपयोग कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.