PC: Canva
अगर डंठल न मिलें तो बीज से भी उगा सकते हैं. हालांकि यह तरीका धीमा है और विशेष देखभाल की जरूरत होती है.
लेमनग्रास को दोमट और पानी को तेजी से बाहर निकालने वाली मिट्टी चाहिए. इसमें खाद मिलाकर उगाएं.
यह पौधा गर्म जलवायु का होता है, इसलिए इसे रोजाना 6–8 घंटे की सीधी धूप दें. धूप जितनी मिलेगी, पौधा उतना ही मजबूत होगा.
मिट्टी को लगातार नम रखें लेकिन ज्यादा पानी न दें. जलभराव से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए गमले में ड्रेनेज होल जरूरी है.
हर महीने संतुलित तरल खाद दें और सूखे पत्तों को समय-समय पर काटते रहें, ताकि पौधा साफ-सुथरा बना रहे.
अगर आप ठंडी जगह पर रहते हैं तो सर्दियों में पौधे को घर के अंदर ले आएं और इसे 6 इंच तक काटकर खिड़की के पास रखें.
जब डंठल मोटे हो जाएं (½ इंच), तो उन्हें ज़मीन के पास से काटें. इसका निचला हिस्सा चाय, कढ़ी या हर्बल काढ़े में उपयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.