PC: Canva
आम के बीज को अच्छे से धोकर 3-4 दिन सुखा लें. इसके बाद गुठली को सावधानी से खोलें और अंदर का बीज निकालें.
बीज को साफ कपड़े या पेपर टॉवल में लपेटकर प्लास्टिक बैग में रखें और अंधेरी जगह में रखें. 7-8 दिन में यह अंकुरित हो जाएगा.
अंकुरित बीज को गमले में 2-3 इंच गहराई में लगाएं. मिट्टी उपजाऊ होनी चाहिए और पानी के बहाव का सही प्रबंध हो.
पौधे को प्रतिदिन सुबह-शाम पानी दें और ऐसी जगह रखें जहां भरपूर धूप मिले. इससे इसकी ग्रोथ तेज होगी.
पौधे में कीड़ों की संभावना रहती है, इसलिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें.
आम का पेड़ फल देने में 6-8 साल का समय लेता है, लेकिन जब यह फल देना शुरू करता है तो पैदावार बहुत शानदार होती है.
आम का पेड़ न सिर्फ फल देता है, बल्कि इसकी हरियाली से घर की खूबसूरती भी बढ़ती है और वातावरण भी शुद्ध होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.