PC: Canva
नवरत्न तेल, कार्बोलिक एसिड, बेकिंग पाउडर, मिट्टी का तेल या फॉर्मलीन जैसी चीजें सांपों को परेशान करती हैं.
यदि सांप घर में घुस आए हैं तो हिट जैसे तीव्र गंध वाले स्प्रे का उपयोग उसके आस-पास करें.
अगर सांप बाहर निकल आया है, तो उसे बिलकुल न छेड़ें. डर या हमला करने की स्थिति में वह खतरनाक हो सकता है.
सांप अंधेरे और तंग जगहों में रहना पसंद करते हैं, इसलिए घर के ऐसे कोनों की नियमित सफाई और खुलापन बनाए रखें.
लकड़ी के ढेर, टूटे फर्नीचर या पुराना कबाड़ सांपों का ठिकाना बन सकता है. इन्हें घर के पास से हटाकर साफ-सफाई बनाए रखें.
सांप मछली जैसी तीव्र गंध से आकर्षित होते हैं. ऐसे में बरसात के मौसम में खाना बनाते वक्त खिड़कियां बंद रखें.
चूहे, मेंढक और छिपकली जैसे जीव सांपों का भोजन होते हैं. इनके नियंत्रण से सांपों की आमद अपने आप कम हो जाएगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.