PC: Canva
सितंबर का महीना गेंदा के बीज बोने के लिए सबसे बढ़िया है. पुराने सूखे फूलों से निकले बीज से नए पौधे उगाए जा सकते हैं.
गमले की जरूरत नहीं है. पुरानी बाल्टी, प्लास्टिक की कटोरी, टूटा मग या थर्माकोल का डिब्बा सब इस्तेमाल किया जा सकता है.
मिट्टी और गोबर की खाद को 2:1 के रेशियो में मिलाएं और बीज बो दें. ऊपर से हल्की मिट्टी डालकर पानी छिड़कें.
जब पौधा 6–8 इंच लंबा हो जाए, उसकी नोक को हल्के हाथ से तोड़ें. यह पौधे के बगल से नई शाखाएं निकालती है.
सूखी टहनियों और फूलों को समय-समय पर काटें. प्रूनिंग पौधे को नई ऊर्जा देती है और ज्यादा फूल निकलते हैं.
गेंदा को रोज़ाना 5–6 घंटे सीधी धूप चाहिए. पानी संतुलित दें और मिट्टी हमेशा हल्की नमीदार रखें.
महीने में एक बार वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद, लकड़ी की राख या चाय की पत्ती डालें.
थोड़ी मेहनत, सही तकनीक और समझदारी से आप बिना खर्च के अपने घर को फूलों से भरे बगीचे में बदल सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.