PC: Canva
अगर आप गमले में पौधा लगा रहे हैं तो सुनिश्चित करें कि उसमें पानी निकासी के लिए छेद हो.
आप चाहें तो नर्सरी से गेंदा का पौधा खरीदकर सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं या फिर बीज निकालकर बो सकते हैं.
सूखी पंखुड़ियों को मिट्टी में हल्का दबाएं और ऊपर से थोड़ा पानी छिड़कें. कुछ दिनों में इसमें अंकुरण शुरू हो जाएगा.
बीज से पौधा आने में समय लगता है, इसलिए इसे बहुत तेज धूप में न रखें. हल्की धूप और नमी बनाए रखें.
जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाए, तब इसे 4-5 घंटे की सीधी धूप में रखें. इससे फूलों की क्वालिटी और रंगत में निखार आता है.
पौधे की ग्रोथ के लिए हर 15 दिनों में एक बार जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट जरूर डालें.
गेंदा को ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती. केवल मिट्टी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी डालें, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.