PC: Canva
मनी प्लांट की जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए, इसलिए हमेशा बड़े गमले का चयन करें.
अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट या गोबर की खाद डालें, इससे पौधा तेजी से बढ़ता है.
स्वस्थ तने की कटिंग लें जिसमें 2–3 नोड्स हों. निचली पत्तियां हटा दें ताकि जड़ें आसानी से निकल सकें.
मनी प्लांट को ज्यादा पानी न दें. केवल इतना पानी डालें कि मिट्टी नमीदार बनी रहे, वरना जड़ें गल सकती हैं.
मनी प्लांट को कभी भी कड़ी धूप में न रखें, वरना पत्तियां झुलस सकती हैं और पौधा खराब हो सकता है.
पौधे को सुबह और शाम की हल्की धूप में रखें. इससे इसकी पत्तियाँ चमकदार और तना मजबूत बनता है.
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.