PC: Canva
कम से कम 18 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें ताकि जड़ें फैल सकें और पौधा अच्छी तरह बढ़ सके.
बीज को 1 इंच गहराई तक मिट्टी में रोपें. इसके बाद हल्की सिंचाई करें ताकि नमी बनी रहे.
मोरिंगा को रोजाना 6 से 8 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है. गमले को ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी मिल सके.
पौधे को बहुत ज्यादा पानी न दें. नियमित रूप से हल्का पानी देना चाहिए ताकि मिट्टी नम बनी रहे लेकिन गीली न हो.
पौधे के आसपास उगने वाले खरपतवार समय-समय पर साफ करें, ताकि पोषक तत्व सिर्फ मोरिंगा को मिलें.
जब पौधा बड़ा होने लगे, तो उसकी छंटाई करते रहें, ताकि वह मजबूत और ज्यादा फलदार बन सके.
मिट्टी में जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं. इससे पौधे की ग्रोथ बेहतर होगी और यह ज्यादा पौष्टिक बनेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.