अगर आप घर की छत या बालकनी में कुछ उगाने की सोच रहे हैं, तो सर्दियों में संतरे का पौधा बेहतरीन विकल्प है. 

Photo Credit: Canva

यह पौधा कम जगह में आसानी से बढ़ता है और सही देखभाल मिलने पर सालों तक फल देता है. 

खास बात यह है कि इसे उगाने का तरीका बेहद आसान है, जिसे कोई भी शुरुआती व्यक्ति भी आसानी से अपना सकता है.

संतरे की जड़ें गहराई तक फैलती हैं, इसलिए कम से कम 18–24 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें.

बागवानी की मिट्टी में गोबर की खाद और थोड़ी रेत मिलाएं. इससे मिट्टी भुरभुरी रहेगी और पानी जमा नहीं होगा.

तेजी से फल पाने के लिए नर्सरी का पौधा बेहतर है, जबकि बीज से उगाने पर पौधा मजबूत बनता है.

पौधे को रोज 6–7 घंटे तेज धूप चाहिए. धूप की कमी से फूल और फल नहीं आते. मिट्टी सूखने पर ही पानी दें. 

अधिक ठंड या पाले के दिनों में गमले को धूप में रखें या रात में ढक दें. हर 30–40 दिन में जैविक खाद डालें.

गमले में संतरे को फल देने में 2–3 साल लग सकते हैं, लेकिन सही देखभाल से पौधा लंबे समय तक फल देता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: श्रीकृष्ण का सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है? प्रेमानंद जी से जानें