Photo Credit: Canva
सही बीज, बड़ा गमला और थोड़ी देखभाल से बालकनी या आंगन में पपीते का पौधा लगाया जा सकता है.
पपीता उगाने के लिए हमेशा स्थानीय और पूरी तरह पके फल के बीज लें. केमिकल वोल फलों के बीज कमजोर होते हैं.
बीज निकालने के बाद उन पर लगी चिपचिपी परत जरूर हटाएं. इसे टिश्यू पेपर या सोयाबीन के अर्क से साफ करें.
बीजों को तेज धूप में सुखाने से उनकी ताकत कम होती है. हमेशा उन्हें छांव में एक दिन सुखाएं और ताजे बीज तुरंत बो दें.
पपीते की जड़ें तेजी से फैलती हैं, इसलिए 18–24 इंच गहरा और चौड़ा गमला जरूरी है.
गमले की मिट्टी में बगीचे की मिट्टी, खाद, रेत या कोको पीट बराबर मात्रा में मिलाएं. सख्त मिट्टी जड़ों की ग्रोथ रोक देती है.
मिट्टी में आधा इंच गहराई पर 3–4 बीज बोएं. बीज बोने के बाद हल्का पानी दें.
पौधे को रोज 6–8 घंटे सीधी धूप दें. 2 हफ्ते बाद हर 2–4 हफ्ते में वर्मीकम्पोस्ट या जैविक खाद डालें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.