PC: Canva
प्लम के पेड़ के लिए धूप वाली जगह चुनें और सुनिश्चित करें कि जल निकासी अच्छी हो.
गहरी और उपजाऊ मिट्टी में प्लम के पेड़ को लगाएं, जिससे जड़ें स्वस्थ रहें.
पौधों के बीच पर्याप्त दूरी रखें ताकि बड़े होने पर एक-दूसरे को नुकसान न पहुंचाएं.
मिट्टी को नम रखें लेकिन जड़ों को सड़ने से बचाने के लिए अत्यधिक पानी न दें.
पेड़ों की समय-समय पर छंटाई करें ताकि हवा और धूप समान रूप से पहुंचे और फल अच्छे बनें.
समय पर उचित कीटनाशकों का छिड़काव करें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.
फलों को सही समय पर तोड़ें, जिससे पेड़ पर अतिरिक्त भार न पड़े और फल मीठे रहें.
फॉस्फोरस और पोटेशियम से भरपूर उर्वरक का इस्तेमाल करें ताकि फल और पौधा दोनों स्वस्थ रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.