रेन लिली को बल्ब या बीज दोनों से उगाया जा सकता है. पुराने पौधों के बल्ब दोबारा लगाना सबसे आसान तरीका होता है.

PC: Canva

पौधे के लिए ऐसी मिट्टी चुनें जो पानी को रोकने के बजाय बाहर निकाल दे. मिट्टी में रेत और कंपोस्ट मिलाकर मिक्स तैयार करें.

रेन लिली को गमले में लगाने से पहले गमले के नीचे ड्रेनेज छेद जरूर देखें, ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके.

पानी तभी दें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए. अधिक पानी देने से रेन लिली की जड़ें गल सकती हैं और पौधा मुरझा सकता है.

पौधे को दिन में कुछ घंटे की धूप जरूर मिलनी चाहिए. हल्की धूप में यह तेजी से बढ़ता है और खूबसूरत फूल देता है.

हर 15-20 दिन में जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें, जिससे पौधे को पोषण मिले और फूल अच्छी मात्रा में खिलें.

सूखी और पीली पत्तियों को समय पर हटाना जरूरी है, इससे पौधे में नई ग्रोथ तेजी से होती है और वह साफ-सुथरा दिखता है.

रेन लिली के गुलाबी, पीले और सफेद रंग के फूल आपकी बालकनी को जादुई बना देते हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मछली पकड़ने में बार-बार हो रही नाकामी? अपनाएं ये टिप्स